साहिबगंज झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को साहेबगंज जिला प्रशासन द्वारा रन फॉर झारखंड का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय स्थित साक्षरता चौक से उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. एवं सुंदर और समृद्ध झारखंड के संकल्प के साथ यह दौड़ साक्षरता चौक से सिदो-कान्हू स्टेडियम तक लगभग 5 किलोमीटर तक चली. इस दौर में उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, तथा जिले के वरीय पदाधिकारियों ने उत्सव के साथ दौड़ में भाग लेकर झारखंड की प्रगति और एकता का संदेश दिया. एवं साहेबगंज की सड़कों पर युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिला. एवं हर कोई रन फॉर झारखंड के इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा था.
वही साक्षरता चौक पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साहेबगंज की छात्राओं ने आकर्षक बैंड प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत को और भी ऊर्जावान बना दिया। इस दौरान विभिन्न खेल संस्थाओं जैसे आवासीय बालक एवं डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर, फिजिकल अकादमी साहेबगंज, फिजिकल अकादमी भगत सिंह, टाइगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली सहित अनेक विद्यालयों और संस्थाओं के प्रतिभागियों ने बड़े जोश से दौड़ में हिस्सा लिया। आज जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों में रन फॉर झारखंड का सफल आयोजन युद्ध स्तर पर किया गया। हर प्रखंड में स्कूलों के विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राज्य की एकता, सम्मान तथा प्रगति का संदेश दिया। एवं सिदो-कान्हू स्टेडियम पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सोनोत मरांडी, आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र साहेबगंज, द्वितीय स्थान बिट्टू मरांडी, सकरीगली, तृतीय स्थान पिंटू कुम्हार, आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहेबगंज रहा. वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान क्रांति कुमारी, साहेबगंज, द्वितीय स्थान रेशमा कुमारी, फिजिकल अकादमी साहेबगंज, तृतीय स्थान छोटी कुमारी, खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर साहेबगंज के रही. एवं मंच का संचालन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने की.
उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि झारखंड की स्थापना के 25 वर्ष हमारे लिए गर्व का विषय है. यह दौड़ न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस का प्रतीक है, बल्कि राज्य की एकता, उत्साह और विकास के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. साहेबगंज के लोगों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि हमारा जिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार है. वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा रन फॉर झारखंड जैसी पहल से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है. इस आयोजन ने सभी वर्गों को एक सूत्र में बांध दिया है. जिस तरह लोग एकजुट होकर दौड़े, उसी तरह हमें झारखंड को अपराधमुक्त, सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा. एवं कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त ने उपस्थित जनसमूह को समृद्ध और विकसित झारखंड के निर्माण का शपथ दिलाया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, डीडीसी सतीश चंद्रा, आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, सीएस डॉ रामदेव पासवान, एसडीओ, एसडीपीओ, डीपीआरओ, डीटीओ, डीएसओ, डीईओ, डीएओ, डीएससी, सीटी मैनेजर, प्रो. रंजीत सिंह, चंद्रेश्वर सिन्हा, सच्चिदानंद मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. वही कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, माधव चंद्र घोष, गौतम झा, अशोक साहनी, कौशल किशोर मरांडी, गौरव प्रियदर्शी, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश राका, प्रकाश सिंह बादल, गौरव झा, निमाई चौधरी, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.
.png)
.jpeg)